शनिवार, 8 सितंबर 2007

किसे क्या चाहिए?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हमें फुल टाइम छात्र चाहिए न कि फुल टाइम लीडर और पार्ट टाइम छात्र ...और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को पूरी तरह लागू करने पर जोर दिया। हमें और देश को भी सांसद और विधायक चाहिए...फुलटाइम सांसद और विधायक...न कि फुल टाइम गुंडे-ठेकेदार और पार्ट टाइम राजनेता....इसको सुनिश्चित करने के लिए भी क्या कोई कदम उठाऐगा?

2 टिप्‍पणियां:

Sanjeet Tripathi ने कहा…

सही सवाल!!

राजकिशोर ने कहा…

आपकी टिप्पणी पूरी तरह तार्किक है। हमारा सुप्रीम कोर्ट कभी-कभी केंद्रीय सरकार से ऎभी अधिक शासन करने की कोशिश करता है। जो अपना काम ठीक से नहीं कर पाते, वही दूसरों के काम करने की ओर लपकते हैं। कृपया अपने इजहार जारी रखें।